HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Aryan Khan के रिहा होते ही Ramgopal Varma का खान्स को तंज, कहा- इस दिवाली पर भी खान रिलीज हुआ…

Aryan Khan के रिहा होते ही Ramgopal Varma का खान्स को तंज, कहा- इस दिवाली पर भी खान रिलीज हुआ…

बॉलीवुड स्टार किड आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan gets bail) में तकरीबन 26 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रहे वहीं दूसरी तरफ रिहाई के बाद से आइके फैंस और प्रियजों में इस बात की खुशी देखी जा सकती है। वहीं रिहाई के बाद अब फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने कुछ ऐसा कहा जिकों लेकर वो चर्चाओं में आ गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Aryan Khan gets bail: बॉलीवुड स्टार किड आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan gets bail) में तकरीबन 26 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रहे वहीं दूसरी तरफ रिहाई के बाद से आइके फैंस और प्रियजों में इस बात की खुशी देखी जा सकती है। वहीं रिहाई के बाद अब फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने कुछ ऐसा कहा जिकों लेकर वो चर्चाओं में आ गए।

पढ़ें :- ब्रेस्ट मिल्क पंप साथ हाथ में शैंपेन लिए नजर आई राधिका आप्टे, तो ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास

जैसा कि आप जनते हैं राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सेलेब्स में से एक हैं और उनके बयान भी काफी विवादित होते हैं। रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को रिहाई मिलने को लेकर बयान दिया है।

आर्यन खान (Aryan Khan) को आज रिहाई मिली है और वह अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं। ऐसे में शाहरुख़ और आर्यन दोनों के फैंस के बीच खुशी का माहौल है। वहीं अब इस बीच राम ने एक मजेदार ट्वीट किया है। आप देख सकते हैं उन्होंने आर्यन खान के जेल से रिहा होने की तुलना दिवाली पर आने वाली फिल्मों से की है।

अपने ट्वीट में राम ने लिखा है- ‘बॉलीवुड में दिवाली का दिन खान्स की फिल्मों के लिए रिजर्व होता है। इस दिवाली पर भी खान रिलीज (रिहा) हुआ है।’ आप सभी को बता दें कि आज आर्यन खान के मन्नत आने के बाद शाहरुख खान और गौरी खान के साथ पूरे परिवार और बॉलीवुड में खुशी का माहौल है।

आज ही मन्नत को लाइट से सजाया गया है और फैंस ने ढोल बजाकर आर्यन खान का स्वागत किया है। मिली जानकारी के तहत आर्यन को जेल से घर लाने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि आर्थर रोड जेल पहुंचे थे और वह पुरे सेफ्टी के साथ आर्यन को लेकर आए। खबरों के अनुसार जल्द ही सुहाना भी मुंबई आने वाली हैं और अपने भाई से मिलने वाली हैं।

पढ़ें :- जब बाराती रास्ते में करने लगे गर्दा उड़ा कर डांस, वीडियो देखने वालों की नहीं रुकी हंसी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...