1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rampur by-election: रामपुर में चुनाव के दौरान तोड़फोड़, सपा ने BJP पर लगाया आरोप

Rampur by-election: रामपुर में चुनाव के दौरान तोड़फोड़, सपा ने BJP पर लगाया आरोप

रामपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से कई आरोप लगाए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rampur by-election: रामपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से कई आरोप लगाए गए हैं।  सियासी खींचतान के बीच सपा ने भाजपा के लोगों पर बूथ पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सवाल पूछने पर सीओ साहब भाग खड़े हुए।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर
सपा ने मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। सपा की मांग है कि, आरोपी भाजपा नेता पर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए।इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मैनपुरी सदर विधानसभा के बूथ संख्या 62, अंजनी पर विछवां सीओ और एसओ मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहें है।
वहीं, भोगांव विधानसभा में बूथ संख्या 34 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा बिना किसी कारण के मतदान रोकने का आरोप लगा है। सपा ने कहा कि मैनपुरी सदर विधानसभा के सेक्टर नंबर 25 में बूथ संख्या 250 पर भाजपा के लोगों द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है। चुनाव आयोग से सपा ने मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...