रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए।
Ranbir Alia Wedding Card: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं। दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए।
इसके बाद गणेश पूजा हुई और अब अपार्टमेंट में कपल की मेहंदी-हल्दी जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। सेरेमनी के लिए मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। सेरेमनी के बाद फिर इसी घर में रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nima Paul- Kili Paul Video: पठान देख किली पॉल पर चढ़ा शाहरुख का बुखार, वीडियो शेयर कर बोले - रेट दिस
मेहंदी सेरेमनी में आलिया की फिल्म ‘राजी’ के ‘दिलबरो’ सॉन्ग प्ले किया गया। कपल की फैमिली आज ग्रैंड रिसेप्शन की डेट डिसाइड करेंगे। आलिया और रणबीर आज शादी की डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। रणबीर के अंकल रणधीर कपूर शादी में शामिल होने के लिए गोवा से निकल गए हैं ।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट और निखिल नंदा भी रणबीर कपूर के घर पहुंचे। मेहंदी सेरेमनी के बीच वास्तु अपार्टमेंट से निकले आलिया के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा।
Heartiest Congratulations 🎊 🎆 🎷 🎺 📯 Dear @aliaa08 & @iamRanbirKapoor on your #engagement #RingCeremony & #wedding!@ranbirrk @RanbirKUniverse @RanbirDaily @RanbirOnly @RanbirKapoor360 @ranvir01 pic.twitter.com/JwSj0OmgYb
— UP_Midlands (@UpMidlands) October 20, 2019