1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ranchi: करण जौहर पर लगा स्टोरी चुराने का आरोप, Special Commercial Court ने भेजा नोटिस

Ranchi: करण जौहर पर लगा स्टोरी चुराने का आरोप, Special Commercial Court ने भेजा नोटिस

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'युग युग जियो' (yug yug jiyo) की कहानी का विवाद अदालत पहुंच गया है. रांची निवासी विशाल सिंह (Vishal Singh) का आरोप है कि निर्माता-निर्देशक ने उनकी कहानी की चोरी कर फिल्म का निर्माण कराया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ranchi: करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘युग युग जियो’ (yug yug jiyo) की कहानी का विवाद अदालत पहुंच गया है. रांची निवासी विशाल सिंह (Vishal Singh) का आरोप है कि निर्माता-निर्देशक ने उनकी कहानी की चोरी कर फिल्म का निर्माण कराया है.

पढ़ें :- 'Thank You God' song launch: ध्वनि भानुशाली का नया सॉन्ग 'थैंक यू गॉड' हुआ लॉन्च

आपको बता दें, करण जौहर (Karan Johar) पर कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट पर सुनवाई करते रांची की स्पेशल कमर्शियल कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस जारी किया है. अदालत ने जौहर को 18 जून से पहले अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.

स्पेशल कमर्शियल कोर्ट (special commercial court) के जज एमसी झा की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान प्रार्थी विशाल सिंह की ओर से अधिवक्ता सौरभ अरुण ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बीते 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उनके मुवक्किल विशाल सिंह को पता चला कि यह तो उनकी कहानी चुराकर बनायी गयी है.

विशाल सिंह ने पहले यह कहानी जौहर को भेजी थी. जौहर ने उनकी कहानी यह कहते हुए वापस कर दी थी कि यह उनके उपयोग के लायक नहीं है. अब चोरी से उन्होंने इसी कहानी पर फिल्म बनाई है. अदालत ने इसपर करण जौहर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.

बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर वायकॉम 18 के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को पहली बार वरुण और कियारा की जोड़ी देखने को मिलेगी. यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...