रांची। रांची के रिम्स स्थित निदेशक आवास केली बंगला से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान को कथित तौर पर फोन करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में बवाल बढ़ने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। मालूम हो कि मंगलवार (24 नवंबर, 2020) को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर रांची के केली बंगला से पीरपैंती विधायक को फोन कर बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पीरपैंती के बीजेपी विधायक ललन पासवान को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए मंत्री पद का लालच रहे थे। इसके लिए कोरोना वायरस संक्रमण का बहाना बनाने की बात पीरपैंती विधायक को बतायी गयी थी।
इधर, मामला मीडिया में आने के बाद धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा। जेल महानिरीक्षक वीरेंद्र भूषण ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक समेत रांची डीसी व एसएसपी को मामले की जांच करने का आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।