लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आलम ये है कि पिछले 6 दिनों में में उत्तर प्रदेश में कुल 1515 कोरोना पॉजिटिव के नए केस मिल चुके हैं. 16 मई को 203 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और कुल संख्या 4258 थी. 17 मई को 208 कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 4464 थी. 18 मई को 146 कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 4605 थी. फिर 19 मई को 323 कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 4926 हुई. 20 मई को 249 और कुल संख्या 5175 पहुंची, इसके बाद 21 मई को 341 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले और कुल संख्या 5515 पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक 21 मई को रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. यूपी में 19 मई को मिले 323 कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. कोरोना संक्रमण के इतिहास में इतने मरीज 1 दिन में कभी नहीं मिले.
वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो यूपी में ये 2173 हैं. प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 3204 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 138 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये है पिछले 6 दिनों का रिकॉर्ड
16 मई – 203 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 4258
17 मई – 208 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या- 4464
18 मई – 146 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या- 4605
19 मई- 323 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या- 4926
20 मई- 249 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 5175
21 मई- 341 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 5515