मुंबई। ‘बिग बॉस सीजन 13’ के सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाले कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला ने दोबारा घर में एंट्री कर ली है। सिद्धार्थ शुक्ला कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और फैन्स की रिक्वेस्ट पर उन्हें घर में वापस लाया गया है। वैसे जब से इस बार सिद्धार्थ ने घर में दोबारा एंट्री ली है तब से वो थोड़े कटे-कटे रह रहे हैं, लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ एक बार फिर घरवालों के निशाने पर आ जाएंगे। दरअसल, आने वाले एपिसोड में रश्मि देसाई (Rashami Desai) सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंक देंगी। जिसके बाद सिद्धार्थ गुस्से से तिलमिला जाएंगे और देखते ही देखते अरहान और सिद्धार्थ में झगड़ा हो जाएगा।
बिग बॉस के घर का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मि और सिद्धार्थ आपस में बहस कर रहे हैं, इस बीच रश्मि अपना आपा खो बैठती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंक देती हैं। रश्मि के ऐसा करने से सिद्धार्थ भी भड़क जाते हैं और वह रश्मि पर चाय फेंक देते हैं, तभी अरहान बीच में आ जाते हैं और सभी लोग सिद्धार्थ को पकड़ लेते हैं। इस खींचातानी में अरहान खान (Arhaan Khan) की शर्ट भी फट जाती है।