1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. जन्माष्टमी पर रश्मि अगडेकर ने साझा की बचपन की यादें, कहा-हर साल स्कूल में राधा बनने का मिलता था सौभाग्य

जन्माष्टमी पर रश्मि अगडेकर ने साझा की बचपन की यादें, कहा-हर साल स्कूल में राधा बनने का मिलता था सौभाग्य

अभिनेत्री रश्मि अगडेकर (Rashmi Agdekar) ने जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर अपनी बचपन की यादों को साझा किया है। उन्होंने कहा कि, मैं हर साल स्कूल में राधा बनने का सौभाग्य प्राप्त करती थी। इस साल जन्माष्टमी  (Janmashtami) का त्योहार शहर भर में जोरों पर है। सेलेब्रिटीज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हार्दिक बधाई देकर और बचपन की अपनी सबसे प्यारी यादों में से कई यादे प्रशंसकों के साथ साझा किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अभिनेत्री रश्मि अगडेकर (Rashmi Agdekar) ने जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर अपनी बचपन की यादों को साझा किया है। उन्होंने कहा कि, मैं हर साल स्कूल में राधा बनने का सौभाग्य प्राप्त करती थी। इस साल जन्माष्टमी  (Janmashtami) का त्योहार शहर भर में जोरों पर है। सेलेब्रिटीज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हार्दिक बधाई देकर और बचपन की अपनी सबसे प्यारी यादों में से कई यादे प्रशंसकों के साथ साझा किया। कृष्ण की भक्त होने के नाते अभिनेत्री रश्मि अगडेकर ने साझा की अपनी सबसे प्यारी यादे।

पढ़ें :- Naveen Polishetty Accident: नवीन पॉलिशेट्टी का भयंकर एक्सीडेंट कंधा टूट, अमेरिका के अस्पताल में एडमिट

अभिनेत्री रश्मि अगडेकर (Rashmi Agdekar) अपने अभिनय और आकर्षक पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। रश्मि अगडेकर (Rashmi Agdekar) ने अपने हर प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है, जिससे दर्शक दंग रह गए हैं। अभिनेत्री ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव है और अपने सभी प्रशंसकों को अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ अपडेट करना सुनिश्चित करती रहती है। रश्मि अगडेकर (Rashmi Agdekar) जल्द ही इंटर्न 2 में नजर आने वाली हैं और जन्माष्टमी के शुभ दिन पर अभिनेत्री ने अपनी सबसे प्यारी यादो को साझा किया।

बचपन में हर कोई एक या एक से अधिक बार फैंसी ड्रेस के स्कूल उत्सव के लिए राधा या कृष्ण बने होगा, लेकिन क्या हम जानते हैं कि रश्मि अगडेकर (Rashmi Agdekar) अपने स्कूल के दिनों में लगभग कई वर्षों तक लगातार राधा बनती रहीं। यहां जन्माष्टमी के शुभ अवसर टैलेंटेड अभिनेत्री रश्मि अगडेकर का कहना है “बहुत सारी यादें हैं लेकिन, हर साल जन्माष्टमी पर मेरे स्कूल में उत्सव और डांस परफॉरमेंस होते थे। मैं काफी भाग्यशाली थी कि मैं हर साल मुझे राधा का किरदार निभाने मिलता था। यह आनंद, म्यूजिक और डांस से भरा अवसर हुवा करता था।

रश्मि अगड़ेकर (Rashmi Agdekar) ने २०१७ में वेब सीरीज “देव डीडी” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और एमएक्स प्लेयर के लिए “आई एम मैच्योर” में मुख्य भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वह अमेज़ॅन प्राइम पर स्वरा भास्कर के साथ वेब सीरीज “रसभरी” में देखी गई थीं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म “अंधाधुन” से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। रश्मि अगड़ेकर जल्द ही अपने आने वाले रोमांचक प्रोजेक्ट्स की घोषणा करने वाली हैं।

पढ़ें :- Adah Sharma ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कहा- इनके साथ वर्कआउट करना सबसे अच्छा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...