अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही रश्मिका की पर्सनल लाइफ भी काफी काफी सुर्खियों में रहती है. उन्हें लेकर इन दिनों रूमर्स हैं कि रश्मिका और लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा रिलेशनशिप में हैं. इन अफवाहों के बीच रश्मिका का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने फैन को प्रपोज करती नजर आ रही हैं.
Rashmika Mandanna Proposed Fan: अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पर्सनल लाइफ भी काफी काफी सुर्खियों में रहती है. उन्हें लेकर इन दिनों रूमर्स हैं कि रश्मिका (Rashmika Mandanna) और लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) रिलेशनशिप में हैं.
इन अफवाहों के बीच रश्मिका (Rashmika Mandanna) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने फैन को प्रपोज करती नजर आ रही हैं. पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का गलती से एक फैन को प्रपोज करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में एक फैन एक्ट्रेस से पूछता है कि तेलुगु में लड़की को प्रपोज़ कैसे करें? ये सवाल सुनकर रश्मिका मुस्कुराती हैं और फैंस से पूछती हैं, “आये हाय … क्या बात है … कोई है?” इसके बाद एक्ट्रेस तेलुगू में मैजिकल वर्ड्स बोलती नजर आती हैं. इस पर फैन जवाब देता है, “सेम टू यू.” फैन के इस जवाब से रश्मिका हैरान रह जाती हैं.
View this post on Instagram
इस बीच दुबई में फैमिली के साथ वेकेशन पर गए विजय देवरकोंडा को रश्मिका मंदाना द्वारा ज्वाइन करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल विजय देवरकोंडा के दुबई ट्रिप की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थीं.
Virosh at Dubai #VijayDeverakonda #RashmikaMandanna pic.twitter.com/VDfyNhlkel
— Rashmika VijayDeverakonda 💕 (@Rashmikavijay8) January 30, 2023
इन तस्वीरों में विजय अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में विजय को रश्मिका के साथ देखा गया. दिलचस्प बात ये है कि रश्मिका के साथ ली गई तस्वीर और पैरेंट्स के साथ ली गई तस्वीरों में विजय सेम ड्रेस पहने हुए नजर आए. जिसके बाद रूमर्स उड़ रहे हैं कि रश्मिका ने भी विजय और उनकी फैमिली को दुबई में वेकेशन पर ज्वाइन कर लिया है. हालांकि तस्वीरों की पुष्टि नहीं हुई है.