1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रविशंकर प्रसाद का पलटवार, मोदी सरकार में ‘डील और कमीशन’ बंद होने से परेशान हैं राहुल गांधी

रविशंकर प्रसाद का पलटवार, मोदी सरकार में ‘डील और कमीशन’ बंद होने से परेशान हैं राहुल गांधी

लोकसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणियों को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री पर आरोप मढ़े हैं, जो खुद भ्रष्टाचार के मामले पर जमानत पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणियों को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री पर आरोप मढ़े हैं, जो खुद भ्रष्टाचार के मामले पर जमानत पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सदन को गुमराह किया और वह हताश हैं क्योंकि मोदी सरकार में ‘डील और कमीशन’ (Deals and Commission) बंद हो चुका है।

पढ़ें :- कांग्रेस के सत्याग्रह पर BJP का पलटवार, सुधांशु त्रिवेदी बोले-सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं, बल्कि अहंकार का दुराग्रह

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या सदन में बोलते समय सारी संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया जाएगा? इस संसद को विचार करना पड़ेगा कि क्या कुछ भी बोला जाएगा? राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने श्रीलंका को लेकर जो हवाला दिया, वहां के राष्ट्रपति ने इससे इनकार किया था। संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि उसने भावनाओं में बहकर बोल दिया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने सदन को गुमराह किया है।

भाजपा सांसद ने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत में ‘मेन इन इंडिया’ हथियार बनते हैं और 14000 करोड़ का निर्यात हो रहा है। इसके बाद उन्होंने मामा, जीजा की ओर संकेत कर कांग्रेस पर प्रहार किया। बोफोर्स तोप घोटाले के मुख्य आरोपी एवं इटली के व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोची के इटली भाग जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘इटली काफी सुरक्षित जगह है परिवार के लिए।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि 2010 में अडाणी समूह ने इंडोनेशिया सरकार के साथ सड़क और बंदरगाह के लिए 1.65 अरब डॉलर के साझेदारी की घोषणा की । 2011 में अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया में अडाणी ग्रुप ने एक पोर्ट खरीदा। तो क्या हम ये मानकर चलें कि मनमोहन सिंह ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे और इनको खदान मिल रही थी। क्या मतलब है इसका? भारत के उद्यमी बाहर जाकर काम करें, ये तो अच्छी बात है ना…’।

भाजपा सांसद ने पीएम मोदी और अडाणी के संबंधों को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी कांग्रेस नेता की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि ‘2008 में अडाणी ने पहली बार देश से बाहर इंडोनेशिया में कोयला खदान खरीदा, उस वक्त देश में किसकी सरकार थी? मनमोहन सिंह की सरकार थी। इसी तरह से 2010 में यूपीए शासन के दौरान अडाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में कार्माइकल माइन का अधिग्रहण किया। उस समय भी आपकी सरकार थी।’

पढ़ें :- इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है, हम डरने वाले नहीं, राजघाट पर बोलीं प्रियंका गांधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...