1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पूर्व कोच रवि शास्त्री का BCCI पर बड़ा अटैक, बोले- कुछ लोग नहीं बनने देना चाहते थे कोच

पूर्व कोच रवि शास्त्री का BCCI पर बड़ा अटैक, बोले- कुछ लोग नहीं बनने देना चाहते थे कोच

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बीसीसीआई (BCCI) पर बड़ा अटैक किया है। बता दें कि उन्होंने कोच पद से कुछ महीने पहले खुद को अलग कर लिया था। बतौर कोच विश्व कप टी20 (World Cup T20) में आखिरी बार नजर आए शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में कुछ लोग उन्हें कोच नहीं बनने देना चाहते थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बीसीसीआई (BCCI) पर बड़ा अटैक किया है। बता दें कि उन्होंने कोच पद से कुछ महीने पहले खुद को अलग कर लिया था। बतौर कोच विश्व कप टी20 (World Cup T20) में आखिरी बार नजर आए शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में कुछ लोग उन्हें कोच नहीं बनने देना चाहते थे। बता दें कि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी (2017 Champions Trophy) के बाद शास्त्री को अनिल कुंबले  ( Anil Kumble)की जगह भारतीय टीम का कोच बनाया गया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) में कुछ लोगों ने ऐसे प्रयास किए थे, जिससे मुझे यह दायित्व न मिले। बता दें कि डंकन फ्लेचर के पद छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ( Anil Kumble) को भारतीय टीम के कोच का पद दिया गया था। हालांकि इस दौड़ में उस वक्त रवि शास्त्री भी शामिल थे। तब अनिल कुंबले ( Anil Kumble) को शास्त्री पर तरजीह दी गई थी। विराट कोहली से विवाद के बाद कुंबले ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी (2017 Champions Trophy) फाइनल के दो दिन बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया थे।

कुंबले के इस्तीफे के बाद रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया था। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि मेरे दूसरे कार्यकाल के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ था, उस वक्त उन लोगों ने किसी और को चुना था, लेकिन 9 महीने बाद उन्हें दोबारा मेरे पास आना पड़ा यह उन लोगों के लिए भी यह शर्मिंदा होने जैसी बात थी, जो उस वक्त मुझे नौकरी न मिले ऐसे प्रयास कर रहे थे। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम इंडिया (Team India) का कोच बनने के पहले बतौर निदेशक जुड़े थे।

बता दें​ कि रवि शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय टीम ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2-1 से आगे रही। इसके अलावा भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (Indian Team Test Championship Finals) में भी उतरी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India)  के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया (Team India)  का कोच बनाया गया है। नए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India)  अपना पहला विदेशी दौरा करने जा रही है। टीम इंडिया (Team India)   दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...