1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. RBI Repo Rate: EMI चुकाने वालों को लगा बड़ा झटका, रेपो रेट में हुई 0.50 फीसदी की बढ़ोत्तरी

RBI Repo Rate: EMI चुकाने वालों को लगा बड़ा झटका, रेपो रेट में हुई 0.50 फीसदी की बढ़ोत्तरी

आरबीआई गवर्नर ने तीन दिनों (28 सितंबर से 30 सितंबर) तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 5.9% हो गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

RBI Repo Rate: घर, कार समेत अन्य चीजों के लिए कर्ज लेने के लिए सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। दरअसल, आरबीआई ने आज मोनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है। ऐसे में अब कर्ज और ज्यादा महंगा हो जाएगा। हालांकि, इसके बाद जमा पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद रहेगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

आरबीआई गवर्नर ने तीन दिनों (28 सितंबर से 30 सितंबर) तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 5.9% हो गई है।

इससे पहले आरबीआई ने अगस्त में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था।

जानिए क्या होता है रेपो रेट?
बता दें कि, आरबीआई बाजार में मुद्रा के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट का इस्तेमाल करता है। जब बाजार महंगाई की गिरफ्त में होती है तब आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है। ऐसी स्थिति में अगर आप बैंक से पैसे लेंगे तो आपको ज्यादा ब्याज दर पर रुपये मिलेंगे।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...