नई दिल्ली। रियलमी (Realme) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro) को आज (18 सितंबर) को फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएगा। सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ-साथ रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट(Realme official website) से भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके ख़ासियत की बात करें तो इसमें क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप और 4035 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme 5 Pro कीमत और ऑफर्स
Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें MobiKwik की तरफ से 7% का सुपरकैश मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस Jio की ओर से 5,750 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने के दौरान एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% की छूट और आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशंस
Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।