1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme Watch 2 Pro अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लेगी एंट्री, लेटेस्ट फीचर्स से होगी लैस

Realme Watch 2 Pro अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लेगी एंट्री, लेटेस्ट फीचर्स से होगी लैस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच रियलमी वॉच 2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। रियलमी वॉच 2 प्रो को 23 जुलाई के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच रियलमी वॉच 2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। रियलमी वॉच 2 प्रो को 23 जुलाई के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। फीचर की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 390mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देगी। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस और 90 स्पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे। रियलमी के मुताबिक, Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच का लॉन्चिंग कार्यक्रम 23 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

पढ़ें :- Smartphone Selling Tips : पुराना स्मार्टफोन बेचते समय ध्यान रखें ये बातें, वर्ना होगा पछतावा

Realme Watch 2 Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच 1.75 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगी। इसका रिजॉल्यूशन 320×385 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स होगा। साथ ही इसमें 100 से अधिक वॉच फेस दिए जाएंगे। वहीं, अगामी स्मार्टवॉच लेटेस्ट एंड्राइड और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी।

खास सेंसर्स से होगी लैस

Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और SpO2 सेंसर से लैस होगी। इस स्मार्टवॉच में स्लीप ट्रैकर के साथ-साथ फाइंड योर फोन, हाइड्रेशन रिमांडर और कैमरा कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे।

पढ़ें :- 50MP फ्रंट कैमरा के साथ सैमसंग के धाकड़ फोन की हुई एंट्री, यहां चेक करें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

बैटरी और स्पोर्ट्स मोड

Realme Watch 2 Pro स्मार्टवॉच में 390mAh की बैटरी दी जाएगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देगी। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इनमें गोल्फ, हाइकिंग, रनिंग, योगा, इनडोर साइकलिंग और बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स शामिल होंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...