नई दिल्ली। पिछले महीने Realme X2 Pro की लॉन्चिंग के वक्त रियलमी ने पुष्टि की थी कि दिसंबर में भारत में Realme XT 730G को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ ही ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की लॉन्चिंग को भी टीज किया था। हालांकि अभी तक लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान रियलमी की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है।
Realme XT 730G पिछले दिनों चीन में लॉन्च किए गए Realme X2 स्मार्टफोन का ही रिब्रांडेड वर्जन है और Realme XT का इन्हांस्ड वर्जन है जो कि भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है।
Realme XT 730G के फीचर्स
Realme XT 730G में 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोज्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। यह Snapdragon 730G चिपसेट पर पेश होगा। Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित इस फोन में 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध हो सकती है।