नई दिल्ली। Realme भारत में Realme XT 730G स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। हैंडसेट के अलावा कंपनी अपने पहले ट्रू वायरलेस हैडफोन के साथ-साथ कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करेगी।
बता दें कि कंपनी के CEO Madhav Sheth ने ऐलान किया है कि Realme भारत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी होगी। Realme XT 730G पिछले चीन में लॉन्च हुए Realme X2 का रीब्रांडेड वर्जन है। Realme X2 को कंपनी ने चीन में 6.4-inch S-AMOLED display के साथ लॉन्च किया है, जो ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में 8nm Snapdragon 730G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.2 GHz है। स्मार्टफोन Android 9 Pie OS पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Realme XT 730G में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथी 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें dual-SIM support, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, USB-C और 3.5mm audio jack जैसे फीचर्स हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में रियलमी ने भारत में Realme X2 Pro को लॉन्च किया है जो 64MP कैमरे के साथ है। Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रैश रेट पैनल दिया गया है। के साथ आती है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।