नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में भारत में अपना 64MP वाला फोन रियलमी XT (Realme XT) लॉन्च किया था। Realme XT की दूसरी सेल 30 सितंबर को होगी। इस फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं।
15,999 रुपये है शुरुआती कीमत
रियलमी ने Realme XT को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है।
स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का SonY iMX 471 सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ब्यूटीफिकेशन फीचर भी है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी XT के बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 3D ग्लास दिया गया है।
Realme XT में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 64+8+2+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।