1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Rabri Kheer बनाने की रेसिपी, लोगों को काफी आएगा पसंद

Rabri Kheer बनाने की रेसिपी, लोगों को काफी आएगा पसंद

होली का त्योहार लोगों को काफी पसंद आता है। इस दिन लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। अगर आप भी रंगों के त्योहार पर कुछ नया बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Rabri Kheer Recipe: होली का त्योहार लोगों को काफी पसंद आता है। इस दिन लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। अगर आप भी रंगों के त्योहार पर कुछ नया बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन

रबड़ी खीर एक बेहद ही लजीज पकवान होता है। यह बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। साथ ही आप अपने परिवार और मेहमानों के साथ इस स्वादिष्ट रबड़ी खीर का आनंद ले सकते हैं।

Ingredients

  • चावल-1/4 कप
  • दूध-2 लीटर
  • चीनी-1/2 कप
  • देसी घी-1 टेबल स्पून
  • काजू-10-12 पीस
  • बादाम-10-12 पीस
  • पिस्ते-10-12 पीस
  • इलायची-1/ 4 चम्मच

Rabri Kheer Making Method in Hindi

चावलों को करीब आधे घंटे के लिए धोकर पानी में भिगो दें। दूसरी ओर एक लीटर दूध को धीमी आंच पर पका लें। पतीलें में मलाई डालकर पैन के किनारे चिपकाते रहें। इसके बाद जो मलाई किनारे पर जमा की है उसे दूध में डालकर मिक्स करें लें। इसके बाद इस रबड़ी को एक बर्तन में भरकर रख दें। दूसरा पैन लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच देसी घी डालकर गर्म करें। काजू और बादाम डालकर अच्छे से भून लीजिए। इसे प्लेट में निकाल लें और ठंडा करके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। उबाल आने पर भीगे हुए चावलों को इसमें पीसकर डाल दें। इसके बाद इसे चलाते हुए पकाने के करीब 4 मिनिट बाद काजू और बादाम भी डाल दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...