नई दिल्ली। Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi 7A आज और कल यानी 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को Flipkart और Mi.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। बता दें कि जुलाई में स्मार्टफोन को 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।दरअसल, शाओमी को भारत में 5 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कंपनी ने अपनी पांचवीं एनिवर्सरी सेल का ऐलान किया है जो 23 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगी।
सेल में Xiaomi Redmi 7A खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर्स
रेडमी 7ए (Redmi 7A ) में एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ 5.4 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन मीयूआई 10 पर आधारित है और एंड्रॉयड 9 पाई से संचालित है. इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है। भारत में रेडमी 7ए के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये जबकि 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,199 रुपये है। रेडमी 7ए स्मार्टफोन आपको मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो