नई दिल्ली। Redmi K30 5G स्मार्टफोन को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी के सब-ब्रांड Redmi द्वारा तीन और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की गई है। इसमें Redmi AC2100 राउटर, RedmiBook 13 लैपटॉप और Redmi स्मार्ट स्पीकर शामिल हैं। आपको बता दें Redmi K20 को भारत में जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया था। ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही Redmi K30 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सोनी का 64MP IMX686 सेंसर दिया गया है।
Redmi K30 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K30 में 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें कर्व्ड एजेज और डुअल होल-पंच डिजाइन भी मौजूद है। ये पैनल फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) रिजोल्यूशन पर ऑपरेट होता है। रेडमी के इस नए फोन के बैक में फ्रोस्टेड AG ग्लास दिया गया है। यहां फ्रंट और बैक में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। Redmi K30 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जहां 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन को 66 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
Redmi K30 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि 4जी वेरिएंट में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, 5जी जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।