नई दिल्ली। redmi note 8 Pro को आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। अगर ग्राहक फोन को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया और एमआई ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।
फोन पर मिलने वाले ऑफर्स
ऑफर की बात की जाएं तो Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एयरटेल कस्टमर्स को 249 और 349 रुपये वाले प्लान पर डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 6 जीबी रैम वेरिएंट को 2,667 रुपये मंथली नो कॉस्ट EMI प्लान के साथ खरीदा जा सकता है। ये EMI 6 महीने के लिए है।
Redmi Note 8 Pro Specifications
डुअल-सिम Xiaomi रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 8 प्रो यूज़र्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग तकनीक को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।