लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक नए ऑफर की शुरुआत की है। रिलायंस ने ‘कुंभ जियोफोन(KUMBH JIOPHONE)’ की पेशकश की है। ‘कुंभ जियोफोन’ की खासियत यह होगी कि वो कुंभ मेले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको देता रहेगा। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु ट्रेन और बस स्टेशन से जुड़ी सूचनाओं के अलावा किस दिन, कौन सा स्नान है इसकी जानकारी भी ‘कुंभ जियोफोन’ से प्राप्त कर सकते हैं।
कुम्भ में आपके किसी करीबी के खो जाने पर उन्हें ढूंढने में ‘KUMBH JIOPHONE’ आपकी मदद करेगा। इसमें फैमिली लोकेटर और खोया पाया का एक विशेष फीचर दिया गया है। जिससे आपके लापता रिश्तेदार के लोकेशन का तुरंत पता लग जाएगा। इसमें उपलब्ध Jio TV पर श्रद्धालु कुंभ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का विडियो प्रसारण देख सकेंगे। भक्ति संगीत के लिए ‘कुंभ जियोफोन’ में कुंभ रेडियो भी उपलब्ध है।
बता दें कि कुम्भ से जुड़ी यह सुविधा JioPhone के नए और पुराने सभी ग्राहकों मिलेगी। यूजर्स JioStore इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल हेल्पलाइन ‘1991’ जारी की है जिसपर वे अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं।