नई दिल्ली। चंद दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है और आपके नए साल को और भी खास बनाने के लिए टेलिकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने शानदार ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ऑफर का नाम ‘2020 Happy New Year’ रखा है, जियो का यह ऑफर स्मार्टफोन यूजर्स के साथ-साथ जियोफोन यूजर्स के लिए भी होगा।
मिलेगी ये सुविधा
- रिलायंस जियो के इस नए ऑफर के तहत 2,020 रुपये खर्च करने पर आपको एक साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी।
- जियो ने 98 रुपये और 149 रुपये के प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था।
- स्मार्टफोन पर मिलेंगी ये सुविधाएं रिलायंस जियो ‘2020 हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर स्मार्टफोन और जियोफोन ग्राहकों के लिए भी होगा।
- स्मार्टफोन यूजर्स के लिए, जियो अनलिमिटेड वॉईस, 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, SMS और जियो ऐप्स का एक्सेस उपलब्ध कर रहा है।
- जियो के इस स्कीम का वैधता 365 दिनों के लिए होगी।
रिलायंस जियो का कहना है कि ग्राहक 2,020 रुपये खर्च कर नया जियोफोन और 12 महीने की सर्विस फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत उन्हें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 0.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, SMS और जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा। इस स्कीम की वैधता 12 महीनों के लिए होगी।
149 रुपये के प्लान में मिलेगी ये सुविधा
- रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिल रहा है।
- इस प्लान में फ्री जियो टू जियो कॉलिंग, और जियो से अन्य नेटवर्क पर 300 मिनट भी मिल रहा है।
- इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान के तहत 100 SMS प्रतिदिन भी मिलेगा।
- 149 रुपये के इस प्लान की वैधता 24 दिनों की होगी।