नई दिल्ली।टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ कीमतों को लेकर आएदिन बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। Airtel और Vodafone-Idea के बाद अब Reliance Jio ने भी अपने नए प्लान्स लागू कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि टैरिफ प्लान्स की कीमतें जरूर बढ़ाई गई हैं लेकिन यूजर्स को 300 फीसद तक अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। कंपनी ने 199 रुपये से लेकर 2,199 रुपये तक के नए प्लान पेश किए हैं। जिनमें हाई-स्पीड डेली डाटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग, नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग समेत तमाम बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Jio के नए प्लान की डिटेल्स—-
- इसका बेस प्लान 199 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।
- जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग समेत 1000 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे।
- इसकी वैधता 28 दिन की होगी।
- 249 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।
- 1000 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे।
- इसकी वैधता 28 दिन की होगी।
Airtel के नए टैरिफ प्लान्स—-
- कंपनी ने भी नए प्लान्स की लिस्ट जारी की थी।
- कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत को 50 पैसे प्रतिदिन से लेकर 2.85 रुपये प्रतिदिन की दर से बढ़ा दिया है।
- इनमें अतिरिक्त डाटा, कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
- इन प्लान्स की कीमत 19 रुपये से शुरू होकर 2,398 रुपये तक की है।
Vodafone Idea के टैरिफ प्लान्स —–
- Vodafone Idea ने 149 रुपये से लेकर 2,399 रुपये तक के प्लान्स पेश किए हैं।
- इनमें डाटा, SMS और कॉलिंग बेनिफिट उपलब्ध कराए जाएंगे।
- इसके मासिक प्लान्स की बात करें तो इनकी कीमत 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये है।
- इनमें यूजर्स को डाटा, SMS और कॉलिंग उपलब्ध कराई जा रही हैं।