HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से राहत और बचाव कार्य रोका गया

ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से राहत और बचाव कार्य रोका गया

By शिव मौर्या 
Updated Date

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद एक बाद फिर अफरा-तफरी मच गई। इस बार ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद राहत और बचाव कार्य को रोकना पड़ा। वहीं, तपोवन टनल से मलबा निकालकर मजदूरों की तलाश में जुटी टीमें बाहर निकल आईं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, अभी अस्थाई तौर पर चमोली जिले में बचाव कार्य को रोका गया है।

पढ़ें :- कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी

ऋषिगंगा नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। बता दें कि, ग्लेशियर टूटने के बाद आए सैलाब ने कई जिंदगियों को खामोश कर दिया। 32 शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इसके बाद भी करीब 200 लोगों का पता नहीं लग पाया है।

टनल में भी करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए मलबा हटाने का काम चल रहा है। अभी यह नहीं पता चला है कि नदी में अचानक बहाव बढ़ने की वजह क्या है। रैणी गांव से जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

 

पढ़ें :- नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, बोलीं- वायनाड के भाईयों और बहनों मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...