1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से राहत और बचाव कार्य रोका गया

ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से राहत और बचाव कार्य रोका गया

By शिव मौर्या 
Updated Date

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद एक बाद फिर अफरा-तफरी मच गई। इस बार ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद राहत और बचाव कार्य को रोकना पड़ा। वहीं, तपोवन टनल से मलबा निकालकर मजदूरों की तलाश में जुटी टीमें बाहर निकल आईं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, अभी अस्थाई तौर पर चमोली जिले में बचाव कार्य को रोका गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

ऋषिगंगा नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। बता दें कि, ग्लेशियर टूटने के बाद आए सैलाब ने कई जिंदगियों को खामोश कर दिया। 32 शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इसके बाद भी करीब 200 लोगों का पता नहीं लग पाया है।

टनल में भी करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए मलबा हटाने का काम चल रहा है। अभी यह नहीं पता चला है कि नदी में अचानक बहाव बढ़ने की वजह क्या है। रैणी गांव से जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

 

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...