चमोली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद एक बाद फिर अफरा-तफरी मच गई। इस बार ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद राहत और बचाव कार्य को रोकना पड़ा। वहीं, तपोवन टनल से मलबा निकालकर मजदूरों की तलाश में जुटी टीमें बाहर निकल आईं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, अभी अस्थाई तौर पर चमोली जिले में बचाव कार्य को रोका गया है।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
ऋषिगंगा नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। बता दें कि, ग्लेशियर टूटने के बाद आए सैलाब ने कई जिंदगियों को खामोश कर दिया। 32 शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इसके बाद भी करीब 200 लोगों का पता नहीं लग पाया है।
टनल में भी करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए मलबा हटाने का काम चल रहा है। अभी यह नहीं पता चला है कि नदी में अचानक बहाव बढ़ने की वजह क्या है। रैणी गांव से जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है।