1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली वासियों के लिए राहत भरी खबर, कोरोना केस में कमी देखने को मिली

दिल्ली वासियों के लिए राहत भरी खबर, कोरोना केस में कमी देखने को मिली

दिल्ली में कोरोना से राहत की खबर डेढ़ महीने बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले 1000 से कम आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटो में कोरोना के 977 नए मामले सामने आए है और साथ ही 1591 मरीजों ठीक हो गए।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना से राहत की खबर डेढ़ महीने बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले 1000 से कम आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटो में कोरोना के 977 नए मामले सामने आए है और साथ ही 1591 मरीजों ठीक हो गए।

पढ़ें :- पीएम मोदी के बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, बोले-बुद्धिजीवियों को उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्या वह देश से ऊपर हो गए?

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना के 977 नए मामले सामने आए है कोरोना से स्वस्थ होने वाले 1591 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 12 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली में 18 लाख 49 हजार 596 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इनमें से 18 लाख 18 हजार 737 मरीज ठीक हो गए। वहीं 26047 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

विभाग के अनुसार कोरोना के कारण 668 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इनमें से 76 कोरोना लक्षण के साथ और 592 मरीजों कोरोना संक्रमित हैं।

कोरोना के कारण लगातार कई दिनों से स्कूल कॉलेज बंद कर दिया गया है। लेकिन कोरोना के घटते रफ्तार को देखते हुए, राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने का फैंसला किया है। लेकिन दिल्ली सरकार ने कोरोना को देखते हुए अभी नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती, देश को नहीं चाहिए ऐसी सरकार : पीएम मोदी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...