मुंबई: एक्टर इरफान खान के देहांत को 6 माह हो चुके हैं। दरअसल, ऐसे में उनके बेटे बाबिल खान ने पिता को याद करते हुए तस्वीर साझा की और बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा। बाबिल ने जो तस्वीर साझा की उसमें वे अपने पिता संग एक बोट पर खड़े हैं और नीचे की तरफ नज़र जमाए हुए हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘2 मैन स्क्वाड’
आपको बता दें, इस पोस्ट पर लोगों के अलग- अलग कमेंट आ रहे हैं। इरफान के कई फैंस तो इमोशनल हो गए और कई ने दोनों को मुफासा और सिम्बा कहा। तो वहीं कुछ ने कहा ऐसी फोटो शेयर करते रहा करो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबिल इससे पहले भी कई बार फोटोज साझा कर चुकें हैं। कुछ दिन पहले बाबिल ने पिता इरफान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rajiv Kapoor प्रार्थना सभा: Sanjay Kapoor ने तस्वीर शेयर किया बेहद इमोशनल मैसेज
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘झील के किनारे घूमते-घूमते जब मैं जगहें परिवर्तन हूं तो मुझे अच्छा लगता है कि कैसे आज भी आप मेरी रूह को छू जाते हैं। मैनें वह छलांग लगाई थी ये जानने के बाद कि वो हास्यपद थी। आपने बोला था बस इतना ही तो तुम्हें करना है।’ इस इमोशनल पोस्ट पर इरफान की पत्नी ने भी कमेंट करते हुए लिखा था ‘इस पल को कैद करने के लिए तुम्हारा ये स्वेटर अभी भी मैंने रखा हुआ है।’