नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब Renault Triber इसके नए वैरिएंट को लॉंच करने की तैयारी में है। अगस्त 2019 में लॉन्च हुई ट्राइबर में फ्लेक्सिबल इंटीरियर है जिसमें 7 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कंपनी ने इस कार को अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया था। अब खबरें आ रही हैं कि यह कार अगले साल भारत में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में….
नई Renault Triber से जुड़ी जानकारी=
- रेनॉ बीते काफी समय से एक नए पेट्रोल इंजन पर काम कर रही थी।
- यह इंजन ट्राइबर और HBC एसयूवी में नजर आएगा।
- इस इंजन के फीचर्स के बारे में ज्यादा ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है।
- रेनॉ ट्राइबर में 1.0 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 72hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
- इस इंजन के अपग्रेडेशन के बाद रेनॉ की Triber के लाइन-अप में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लाने की योजना है।
- रेनॉ ट्राइबर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
- रेनॉ ट्राइबर में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है।
- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
- ट्राइबर में मैन्युअल एयर कंडीशनिंग है और इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स नहीं हैं।
- स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के अलावा ट्राइबर साइड-एयरबैग्स के साथ भी आती है।
- रेनॉ ट्राइबर के बेस वेरियंट RXE को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स के दाम बढ़ गए हैं।
- रेनॉ ट्राइबर के RXL, RXT और RXZ वेरियंट के दाम बढ़े हैं, इन वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो गई है।