सोनौली। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं स्वयं सेवी संस्थानों पर ध्वजा रोहण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें एक तरफ मुख्यअतिथि के रूप में आदर्श नगर पंचायत सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी ने नगर पंचायत कार्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय सोनौली में ध्वजा रोहण किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मलित होते हुए उन्होंने समस्त नगर वासियों को 71 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने मुख्यअतिथि के रूप में मानव सेवा संस्थान (सेवा), बस स्टैण्ड, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय,आइडियल पब्लिक स्कूल, चंपा देवी आई टी आई कॉलेज, ब्लॉसम प्ले-वे स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, नव ज्योति स्कालर्स एकेडमी पर पहुँच कर ध्वजा रोहण किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा बच्चों एवं व्यापारियों को राष्ट्र के प्रति सजग एवं जागरूक कर संबोधित किया।
ततपश्चात नव ज्योति स्कालर्स एकेडमी द्वारा भव्य झाँकी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंम्भ श्री त्रिपाठी ने फीता काटकर झाँकी को रवाना किया।साथ ही सोनौली के एक होटल में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सतसंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री त्रिपाठी सतसंग में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, अशर्फी लाल, पप्पू सिंह, अष्टभुजा मिश्रा, श्री निवास जायसवाल, दीपक गौड़, आशुतोष त्रिपाठी, विनोद जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी -विजय चौरसिया