लखनऊ। देश का 71वां गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2019 को मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर लोग अलग-अलग तरह से राष्ट्रीय पर्व को मानाते है जहां कुछ युवा बुलेट की रैलियां निकालते है वहीं कुछ लोग अपने घरों में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में देश भक्ति गाने सुनते और गाते हैं। यह राष्ट्रीय पर्व इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश आजाद होने के बाद गणतन्त्र दिवस पर भारत पूर्ण रूप से आज़ाद देश बना।
यह तो आप जानते ही हैं कि देश की आज़ादी के बाद कई देश-भक्ति गाने रिलीज़ हुये। जैसा कि आप सभी जानते है कि गणतंत्र दिवस में अब चंद घंटे ही रह गए हैं तो इस मौके पर हम आपको सुनाते हैं कुछ बेहतरीन देश भक्ती गाने, जिसको सुनकर आप उत्साहित हो जाएंगे और भक्ति से परिपूर्ण हो जायेंगे।
कुछ गाने जो इस गणतन्त्र दिवस आपको करेंगे उत्साहित-
ए. आर रहमान की एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’ हर तरह आपको देशभक्ति के भाव में बहा ले जाएगा।
फिल्म ‘रंग दे बसंती (2006)’ का टाइटल सॉन्ग ‘रंग दे बसंती’ सॉन्ग सुनकर हर कोई मस्त हो जाता है। इस गाने को दिलेर मेहंदी ने गाया था।
https://www.youtube.com/watch?v=tH37UiTRDPY&feature=emb_logo
आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ का गाना ‘जिंदगी मौत न बन जाए’ 1999 से लेकर आज तक लोगों के जेहन में है।
फिल्म परमाणु के गाने ‘थारे वास्ते’ को दिव्य कुमार ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में गाया है।