लखनऊ। देश का 70वां गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2019 को मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर लोग अलग-अलग तरह से राष्ट्रीय पर्व को मानाते है जहां कुछ युवा बुलेट की रैलियां निकालते है वहीं कुछ लोग अपने घरों में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में देश भक्ति गाने सुनते और गाते हैं। यह राष्ट्रीय पर्व इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश आजाद होने के बाद गणतन्त्र दिवस पर भारत पूर्ण रूप से आज़ाद देश बना।
यह तो आप जानते ही हैं कि देश की आज़ादी के बाद कई देश-भक्ति गाने रिलीज़ हुये। पिछले साल यानि 2018 में भी कई देश भक्ति गीत मशहूर हुए जिसमें आलिया भट्ट की फिल्म राजी, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु के गाने इस बार खूब सुने गए और पसंद भी किए गए। जैसा कि आप सभी जानते है कि गणतंत्र दिवस को अब बस दो दिन रह गए हैं तो इस मौके पर हम आपको सुनाते हैं कुछ बेहतरीन देश भक्ती गाने, जिसको सुनकर आप उत्साहित हो जाएंगे और भक्ति से परिपूर्ण हो जायेंगे।
कुछ गाने जो इस गणतन्त्र दिवस आपको करेंगे उत्साहित-
ए. आर रहमान की एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’ हर तरह आपको देशभक्ति के भाव में बहा ले जाएगा।
फिल्म ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह’ का गाना ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ एक ईएसए गीत है जो आपके आंखो को नम कर सकता है।
फिल्म ‘रंग दे बसंती (2006)’ का टाइटल सॉन्ग ‘रंग दे बसंती’ सॉन्ग सुनकर हर कोई मस्त हो जाता है। इस गाने को दिलेर मेहंदी ने गाया था।
आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ का गाना ‘जिंदगी मौत न बन जाए’ 1999 से लेकर आज तक लोगों के जेहन में है।
https://www.youtube.com/watch?v=tH37UiTRDPY
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर की सुरीली आवाज में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को 27 जनवरी 1963 को भारत-चीन युद्ध खत्म होने के लगभग दो महीने बाद ही नेशनल स्टेडियम में लाइव परफॉर्म किया गया। इस गीत को सुन कर प्रधानमंत्री पंडित नेहरू कि आंखे भी नम हो गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=DSJ1MMGi_IQ
फिल्म हकीकत का गाना ‘कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ युद्ध की पृष्ठभूमि में है।
फिल्म ‘कर्मा’ का ही गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ ऐसा गाना है जिसे सुनकर हर देशवासी के दिल में देश के लिए मर मिटने का भाव जाग जाता है।
मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हमें देश और आजाद होने के मायने बताता है।
फिल्म गोल्ड के टाइटल गाने ‘घर लाएँगे गोल्ड’ को पॉपुलर सिंगर दिलेर मेहंदी ने आवाज दी है।
फिल्म परमाणु के गाने ‘थारे वास्ते’ को दिव्य कुमार ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में गाया है।