लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नए चेयरमैन के नाम पर मुहर लग गयी है। रिटायर आईएएस अफसर प्रवीण कुमार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नए चेयरमैन होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश पर मुहर लगा दी है।
उनकी नियुक्ति का आदेश जल्द जारी हो सकता है। आयोग में पिछले एक वर्ष से अध्यक्ष पद पर तैनाती नहीं हो सकी है, जिसके कारण यह पद खाली चल रहा है। 1982 बैच के आईएएस अफसर रहे प्रवीर जुलाई, 2019 में राजस्व परिषद के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। वे कृषि उत्पादन आयुक्त सहित केंद्र व राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
बता दें कि, योगी सरकार में आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए रिटायर आईएएस अफसर सीबी पालीवाल ने 11 दिसंबर 2018 को निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। तभी से आयोग के सदस्य रिटायर आईएएस अफसर अरुण सिन्हा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम देख रहे हैं।