1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ऋचा चड्ढा ने ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी, अभिनेत्री पर लगा था सेना के अपमान का आरोप

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी, अभिनेत्री पर लगा था सेना के अपमान का आरोप

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मी​डिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस बीच ऋचा चड्ढा पर सेना को अपमान करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंने अपने ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। साथ ही विवादित ट्विट को डिलीट भी कर दिया है। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट कर माफी मांगी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मी​डिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस बीच ऋचा चड्ढा पर सेना को अपमान करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंने अपने ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। साथ ही विवादित ट्विट को डिलीट भी कर दिया है। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट कर माफी मांगी है।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे कहे तीन शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। अगर जाने-अनजाने में भी मेरे मन में यह भावना पैदा हुई है तो मुझे दु:ख होगा। ऋचा ने आगे कहा- मैं समझ सकती हूं कि जब किसी का बेटा शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। इसलिए ये मेरे लिए एक इमोश्नल इश्यू है।

पढ़ें :- कांग्रेस पार्टी ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अविजीत को पटना साहिब से दिया टिकट

बता दें कि, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक बयान पर कथित अपमानजनक ट्वीट किया था। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पीओके (PoK) को लेकर एक जवाब दिया था, जिसे लेकर किए गए एक ट्वीट को शेयर करते हुए चड्ढा ने तुलनात्मक रूप से गलवान संघर्ष का नाम लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...