नई दिली। सड़क दुर्घटना के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर रहने के बाद भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket-Keeper Batter) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस वक्त पंत नेशनल क्रिकेट अकेडमी (National Cricket Academy) में रिहैब कर रहे हैं, जहां वह चोट से तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि फैंस के मन में अभी भी कुछ शंकाएं बनी हुई हैं, उनमें सबसे बड़ी शंका यह है कि चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे पंत क्या मैच के दौरान विकेटकिपिंग (Wicketkeeping) करेंगे या नहीं?
पढ़ें :- WPL 2025 Auction Date: आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली; BCCI ने कंफर्म ऑक्शन डेट!
दरअसल, कार दुर्घटना (Car Accident) में चोटिल हुए ऋषभ पंत की कई सर्जरी (Surgery) हुई। जिसके बाद ये बड़ा सवाल है कि क्या पंत विकेटकीपिंग का वर्कलोड लेने के लिए तैयार हैं। इस सवाल पर बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्रों (BCCI Official Sources) का कहना है कि पंत की प्रोग्रेस शानदार है, लेकिन वह सीधे विकेटकीपिंग (Wicketkeeping) शुरू कर पाएंगे या कब से कर पाएंगे, इस पर कुछ भी कहना काफी मुश्किल होगा। उन्हें प्रैक्टिस (Practice) पर लौटने के बाद विकेटकीपिंग (Wicketkeeping) शुरू करने के लिए 3 से 6 महीने तक का समय लग सकता है। लेकिन जिस तरह की इंजरी उन्हें है, वह जल्दबाज़ी नहीं कर सकते हैं।
गौरलतब है कि दिल्ली से रुड़की अपने घर लौट रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट (Rishabh Pant’s Mercedes car accident) 30 दिसंबर 2022 को हुआ था। जिसके बाद ऋषभ पंत की कई सर्जरी करनी पड़ी थी। पंत की वापसी को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया गया है। हालांकि 2024 तक उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।