1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए, जानें किसने की ये मांग

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए, जानें किसने की ये मांग

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाने की मांग की है। युवी ने कहा कि पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका खेल हाल के समय में सबसे अधिक बेहतर हुआ है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाने की मांग की है। युवी ने कहा कि पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका खेल हाल के समय में सबसे अधिक बेहतर हुआ है। उनको टीम का उपकप्तान बनाने के बाद भविष्य के लिए टीम को कप्तान मिल जायेगा। युवराज ने कहा, ‘सिलेक्टर्स को पंत को भविष्य की भूमिका के लिए तैयार करना चाहिए।

पढ़ें :- आज RCB के लिए Do-or-Die का मुकाबला; जानिए SRH के खिलाफ कैसा रहा है Head to Head रिकॉर्ड

वह युवा हैं और भविष्य में वह कप्तान बनने की क्षमता रखते हैं। वह विकेटकीपर भी हैं, जिनकी नज़र और दिमाग मैदान में सबसे अधिक चलती है, इसलिए वह इस भूमिका के लिए सबसे अधिक तैयार हैं। उन्हें जिम्मेदारी दीजिए और एक साल तक उनसे कुछ चमत्कार की उम्मीद मत कीजिए। मुझे पूरा विश्वास है कि पंत इस भरोसे का परिणाम देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...