बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया (genelia d'souza) इन दिनों सुर्ख़ियों में नजर आ रहीं हैं. दरअसल ये दोनों अपनी कंपनी को लेकर मुश्किल में आ गए हैं.
मुंबई: बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया (Genelia d’souza) इन दिनों सुर्ख़ियों में नजर आ रहीं हैं. दरअसल ये दोनों अपनी कंपनी को लेकर मुश्किल में आ गए हैं.
हाल ही में मिली जानकारी के तहत महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे (Maharashtra Minister Atul Save) ने बीते बुधवार को कहा कि रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया की कृषि-प्रसंस्करण कंपनी को मिले लोन को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.
वहीं, अब होने वाली जांच में यह देखा जाना है कि लोन देने में सहकारी बैंकों (co-operative banks) की ओर से कोई अनियमितता हुई है या नहीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya: बिना ब्लाउज के साड़ी में नोज रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई जाह्नवी कपूर
दरअसल, पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने आरोप लगाया था कि एग्रो प्रोसेसिंग कंपनी, देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को पिछले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के दौरान उनके होमटाउन लातूर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) का प्लॉट मिला था.
वहीं राज्य के बीजेपी नेताओं ने ये आरोप भी लगाया था कि कंपनी ने 4 अक्टूबर 2021 को पंढरपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से लोन की अर्जी डाली थी. वहीं इसके बाद बैंक ने 27 अक्टूबर को 4 करोड़ रुपये का लोन अप्रूव किया था.
पढ़ें :- Neha Marda Baby Shower: शादी के10 साल बाद मां बनने वालीं हैं नेहा मर्दा, वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
कंपनी ने लातूर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से 61 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए अर्जी डाली थी. ये भी 27 अक्टूबर को अप्रूव हुई। इसके बाद इसी बैंक से 55 करोड़ रुपये का लोन 25 जुलाई 2022 को लिया गया था.
वहीं राज्य के सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने इस बारे में बताया, ‘हमारे भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष गुरुनाथ मागे ने एक पत्र लिखकर मुद्दे को उठाया था. मुझे एमआईडीसी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। लेकिन मैंने जांच के लिए आदेश दिया है जिसमें पता लगाया जाए कि क्या इसमें कोई अनियमितता थी.’