नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले तीन दिनों से दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि यहां पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है। लोग शुद्ध ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं। वही दूसरी तरफ नदियों का भी बुरा हाल है। बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम चुके कीर्ति आजाद ने छठ पूजा की एक फोटो शेयर करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने आज सुबह छठ पूजा की फोटो शेयर करते हुये केजरीवाल पर तंज़ कसा। ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “कालिंदी कुंज ओखला पर यह था नजारा कल सुबह यमुना नदी पर झाग से भरा प्रदूषित पानी यह सब होने के बावजूद छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया पूर्वांचलीयों के जज्बे को सलाम करता हूं।”
कालिंदी कुंज ओखला पर यह था नजारा कल सुबह यमुना नदी पर झाग से भरा प्रदूषित पानी यह सब होने के बावजूद छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया पूर्वांचलीयों के जज्बे को सलाम करता हूं pic.twitter.com/o27JOgvVdW
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) November 4, 2019
CM ने अपना मर्ज दिल्ली वालों को दिया
कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया, “वाह क्या बात है अरविंद केजरीवाल जी, 5 साल का बेहतरीन तोहफा। हम सभी दिल्ली वालों को अपनी मर्ज़ लगा दी।” इस ट्वीट के साथ कीर्ति आजाद ने एक पोस्टर भी पोस्ट किया है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि यहां पर इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है।
वाह क्या बात है @ArvindKejriwal जी, ५ साल का बेहतरीन तोहफा. हम सभी दिल्ली वालों को अपनी मर्ज़ लगा दी.
#DelhiAirEmergency pic.twitter.com/uFuRGtH0Ev
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) November 2, 2019
पढ़ें :- सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, वैक्सीनेशन कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से करें क्रियान्वित