1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी की रोडवेज बसों में होगी कड़ी सुरक्षा, बसों में लगेंगे पैनिक बटन और GPS

यूपी की रोडवेज बसों में होगी कड़ी सुरक्षा, बसों में लगेंगे पैनिक बटन और GPS

रोडवेज बसों में जीपीएस डिवाइस और पैनिक बटन लगाए जाएंगे। इन दोनों के लगने से यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। ये दोनों सिस्टम एसी और नॉन एसी बसों में लगाए जाएंगे. जीपीएस के जरिए हर समय बसों के संचालन पर भी नजर रखी जा सकेगी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: महिलाओं और अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में पैनिक बटन लगाने की तैयारी की जा रही है। इस खबर से रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. पब्लिक सेफ्टी में बसों को ट्रेस करने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही रोडवेज की बसों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

रोडवेज बसों में जीपीएस डिवाइस और पैनिक बटन लगाए जाएंगे। इन दोनों के लगने से यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। ये दोनों सिस्टम एसी और नॉन एसी बसों में लगाए जाएंगे. जीपीएस के जरिए हर समय बसों के संचालन पर भी नजर रखी जा सकेगी।

निर्भया फंड से खर्च की जाएगी रकम

इन सबके लिए निर्भया फंड से रकम खर्च की जाएगी। फंड से करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। निर्भया फंड से रोडवेज की 11 हजार 750 बसों में पैनिक बटन और जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी मंगलवार को हुई परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में लिया गया।

इस संबंध में 28 मई को टेंडर जारी किए जाएंगे और 11 जून को टेंडर फाइल होंगे। टेंडर लेने वाली कंपनी अपना कमांड सेंटर बनाकर डायल 100 से जोड़कर इस सुविधा को संचालित करेंगी।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...