मुंबई: इन दिनो बॉलीवुड मे रीमेक फिल्मों का दौर चल रहा है। आए दिन किसी ना किसी फिल्म को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। इस समय अभिनेता रणवीर सिंह एक फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं जो कि अंगूर की रीमेक होने वाली है।
आपको बता दें, फिल्म अंगूर 1982 में रिलीज हुई थी और काफी बड़ी सुपरहिट बनकर सामने आई थी। जैसे ही ये खबर सामने आई रणवीर सिंह के फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं और इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म के लिए अभिनेत्रियों की तलाश भी पूरी हो गई। जी हां फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज नजर आने वाली हैं जो कि शानदार भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगीं। हालांकि इस बात को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन फैंस इस ओर काफी बेसब्री से देख रहें हैं।
पहली बार रणवीर सिंह इस फिल्म में डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे और दोनों अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे। इसके पहले इस तरह के किरदार में रणवीर सिंह नहीं नजर आए है। 1982 में रिलीज हुई फिल्म अंगूर एक कॉमेडी फिल्म थी जिसको काफी ज्यादा पसंद किया गया था और लोगों ने इसको काफी एंजॉय किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए रोहित शेट्टी ने साल 2015 में शाहरुख खान से बात की थी लेकिन डेट ना होने के कारण वो ये फिल्म नहीं कर पाए थे।