1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. गुलाबी गाल पाने की चाहत है तो गुलाब की पंखुड़ियों कों इस तरह करें इस्तेमाल,जानें फायदे

गुलाबी गाल पाने की चाहत है तो गुलाब की पंखुड़ियों कों इस तरह करें इस्तेमाल,जानें फायदे

गुलाब की पंखुड़ियां (Rose Petal), आपकी स्किन के लिए कई प्रकार से काम कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे आपकी त्वचा चिकनी और मुलायम होती है। लेकिन, ये उन लोगों के लिए खास तरह से काम करती हैं जिन्हें गुलाबी गाल पाने की चाहत है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। गुलाब की पंखुड़ियां (Rose Petal), आपकी स्किन के लिए कई प्रकार से काम कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे आपकी त्वचा चिकनी और मुलायम होती है। लेकिन, ये उन लोगों के लिए खास तरह से काम करती हैं जिन्हें गुलाबी गाल पाने की चाहत है। बता दें कि गुलाबी गाल पाने के लिए पहले तो अपने स्किन को साफ करना होगा और फिर इसमें ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाना है। इसके अलावा भी गुलाबी गालों के लिए गुलाब की पंखुड़ियों के कई फायदे हैं। आइए जानते हैं कैसे करना है इस्तेमाल।

पढ़ें :- अगर नहाते समय कान में चला गया है गलती से पानी तो इस ट्रिक से निकाले बाहर

गुलाबी गाल पाने में ऐसे मददगार हैं गुलाब की पंखुड़ियां (Rose petal benefits for Pink cheeks)

गुलाब की पंखुड़ियां, एंटीबैक्टियल गुणों से भरपूर होती हैं जो कि चेहरे में जाकर एक्ने और दानों को कम करने में मदद करती हैं। साथ ही ये शरीर में खून की सफाई करने के साथ स्किन डिटॉक्स करने में भी मदद करती हैं। इसके अलावा इन पंखुड़ियों के इस्तेमाल से चेहरे में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और चेहरे की बनावट सही होती है जिससे झुर्रियां परेशान नहीं करती। इतना ही नहीं अगर आपकी स्किन में पिग्मेंटेशन की दिक्कत है तो भी गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

गुलाबी गालों के लिए इस तरह इस्तेमाल करें गुलाब की पंखुड़ियां (Rose petal uses for pink cheeks)

रोज ड्रिंक पिएं

पढ़ें :- Best drink of summer: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने और इम्यूनिटी बेहतर करने के लिए फायदेमंद होता है बेल का शरबत

गुलाबी गाल पाने के लिए, गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में मिला कर पीस लें। अब इसमें ऊपर से केसर मिलाएं और फिर इसका सेवन करें। इस दौरान ठंडे दूध का इस्तेमाल करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

गुलाब से बने स्क्रब का इस्तेमाल करें
दूसरा तरीका ये है कि गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर चेहरे को स्क्रब करें। अब लगभग 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। फिर ठंडा पानी से अपना चेहरा धो लें। ये दोनों ही तरीका हर प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...