1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत बाजार में Royal Enfield 650 CC के दमदार इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च

भारत बाजार में Royal Enfield 650 CC के दमदार इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख बाइक कम्पनीयों में शामिल रॉयल एनफील्ड अपने हिमालयन बीएस6 एडवेंचर मोटरसाईकिल के साथ बाजार में कदम रखने जा रही है। खबरों कि माने तो कंपनी हिमालयन 650 सीसी र्वजन पर काम कर रही है। ये उन लोगो के लिए एक ड्रीम मोटरसाइकिल है जो ऑफ-रोड के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

पढ़ें :- Auto News-Verna 2023: Hyundai ने  इस कीमत में पेश की Verna 2023, जानिए  फीचर अन्य डिटेल्स

इस मोटरसाइकिल को 2021 के शुरूआती महीनो में लांच किया जा सकता है। इसे 2020 के अंत में लांच करने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके साथ ही कंपनी थंडरर्बड, क्लासिक और मेटेओर सीरीज के नेक्सट जेनरेशन पर काम कर रही है। वहीं 650 सीसी के टेस्ट म्यूल को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। यह 648 सीसी का ट्वीन सिलेंडर इंजन है।

जो 7250 आरपीएम पर 47एचपी की पावर और 5250 आरपीएम 52एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प देती है। नए हिमालयन में वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा बदलाव देखनें को मिलेंगे। वही कीमत की बात करे तो इसकी कीमत करीब 3 लाख रूपये होगी।

पढ़ें :- Auto News: 24 साल से लगातार हो रही इस कार की डिमांड, माइलेज से लेकर कीमत में है बेहतरीन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...