1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, इसका लुक बना देगा दीवाना

Royal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, इसका लुक बना देगा दीवाना

Royal Enfield Super Meteor 650 Unviel : इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2022 इवेंट में Super Meteor 650 बाइक से रॉयल एनफील्ड ने पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इसकी कीमत Continental GT 650 से भी ज्यादा हो सकती है। डीलरशिप ट्रेनिंग पूरी होने पर अगले कुछ महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Royal Enfield Super Meteor 650 Unviel : इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2022 इवेंट में Super Meteor 650 बाइक से रॉयल एनफील्ड ने पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इसकी कीमत Continental GT 650 से भी ज्यादा हो सकती है। डीलरशिप ट्रेनिंग पूरी होने पर अगले कुछ महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

पढ़ें :- Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

रॉयल एनफील्ड ने फ्लैगशिप क्रूजर बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया है। क्रूजर बाइक के शौकीनों को इसमें Super Meteor 650 और Super Meteor 650 Tourer ऑप्शन मिलेंगे। सुपर मेटियोर 650 एक सोलो टूरर वेरिएंट है, जो 5 कलर ऑप्शन- एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टैलर ग्रे और इंटरस्टैलर ग्रीन के साथ पेश की गई है।

Royal Enfield Super Meteor 650 Tourer एक ग्रैंड टूरर वेरिएंट है. चेन्नई बेस्ड मोटरसाइकिल कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन- सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू कलर के साथ बाजार में उतारेगी। रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 में Interceptor 650 और Continental GT 650 के जैसे ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के हेड और साइड पैनल मैटे ब्लैक फिनिशिंग के साथ हैं और नए डिजाइन में दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे 300mm के डिस्क ब्रेक दिए गये हैं। इसके अलावा राइडर्स को डुअल-चैनल ABS का भी फायदा मिलेगा। वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15.7 लीटर है।

पढ़ें :- Kinetic Green Electric Scooter :  काइनेटिक ग्रीन का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट , जानें डिजाइन

बेहतरी टूरिंग एक्सपीरिएंस के लिए नई मोटरसाइकिल में Genuine Motorcycle Accessories की सपोर्ट दी गई है। इसके तहत बार एंड मिरर, डीलक्स फूटपैग, सोलो फिनिशर, LED इंडिकेटर्स और मशीन व्हील, डीलक्स टूरिंग डुअल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीनस पैसेंजर बैकरेस्ट, लॉन्ग हॉल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार जैसी जबरदस्त एक्सेसरीज मिलेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...