नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की आंसर-की (RRB Group D Answer Key) कुछ ही देर में जारी कर देगा। आरआरबी के अधिकारी ने बताया, ‘ग्रुप डी की आंसर-की 11 जनवरी को जारी कर दी जाएगी और उम्मीदवार आंसर-की अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर पाएंगे।
आंसर-की आने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जाएगा। बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी। ग्रुप डी की परीक्षा देशभर के 400 केंद्रों में हुई थी जिसमें 62 हजार 907 पदों पर 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
बता दें कि ग्रुप डी की पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग ले सकेंगे। वहीं दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे RRB Group D Answer Key
स्थान अनुसार डाउनलोड करें आंसर-की
आरआरबी वेबसाइट्स (RRB Websites)
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)
RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)
RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)
RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)
RRB Allahabad (rrbald.gov.in)
RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)
RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
RRB Thiruvananthapuram (rrbthiruvananthapuram.gov.in)