नई दिल्ली। आरआरबी ग्रुप डी की उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद अब फाइनल उत्तर कुंजी व आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम आने का इंतजार है। ज्ञात हो कि रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी जिसमें 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अधिकारिक जानकारी से पता चला है कि फरवरी के मध्य में RRB ALP stage 2 answer keys और ग्रुप डी का अंतरिम परीक्षा परिणाम जारी की जाएगी।
बता दें कि रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें ही पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा। पीईटी में शामिल होने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें…
महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें-
पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए
एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा।