नई दिल्ली। राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला कर रहे हैं। वो शुक्रवार को ओडिसा पहुंचे, जहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बीजेपी के साथ आरएसएस पर भी निशाना साधा। इस दौरान वहां कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हर संस्था में आरएसएस दखल देना चाहता है। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस बीजेपी की मां है। जिसके लेकर बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को निराधार बताया है।
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव बनाए जाने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान मिलने के बाद बीजेपी के नेताओं ने इसको लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। बीजेपी नेताओं का तर्क था कि प्रियंका की सियासत में एंट्री राहुल गांधी की नाकामी का ऐलान है।