नई दिल्ली। अगर आप भी रुपे कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा है कि कुछ भारतीयों को रूपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। घरेलू भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी रूपे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों को चुनिंदा देशों में लेनदेन पर 40 फीसदी तक का कैशबैक दे रही है।
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को इसका लाभ मिलेगा। यात्रियों को रूपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर एक महीने में 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा हालांकि इसकी कुछ खास शर्तें भी हैं। चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा कैशबैक….