1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Russia Ukraine War Live : यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर हमले बाद बढ़ा विकिरण का खतरा, जानें प्लांट की बड़ी बातें

Russia Ukraine War Live : यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर हमले बाद बढ़ा विकिरण का खतरा, जानें प्लांट की बड़ी बातें

Russia Ukraine War Live : रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु बिजली संयंत्र (Zaporizhia Nuclear Power Plant) पर मिसाइल हमला किया है। इसके बाद वहां विकिरण का बड़ा खतरा पैदा हो गया है। परमाणु बिजली संयंत्र (Nuclear Power Plant) पर रूसी मिसाइल से हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) व ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian counterpart Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia Ukraine War Live : रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु बिजली संयंत्र (Zaporizhia Nuclear Power Plant) पर मिसाइल हमला किया है। इसके बाद वहां विकिरण का बड़ा खतरा पैदा हो गया है। परमाणु बिजली संयंत्र (Nuclear Power Plant) पर रूसी मिसाइल से हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) व ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian counterpart Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की है।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

इस हमले के बाद संयंत्र में आग लग गई है। हालांकि संयंत्र के उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचने की भी खबर है। ऐसे में आइये जानते हैं यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र की कुछ बड़ी बातें।

यह संयंत्र यूक्रेन में जपोरिजिया (Zaporizhzhia) प्रांत के एनरहोदर शहर में स्थित है।

यूरोप के सबसे बड़े व विश्व के नवें बड़े परमाणु बिजली संयंत्र (Nuclear Power Plant) की स्थापना 1984 से 1995 के बीच हुई।

संयंत्र में छह इकाइयां हैं। प्रत्येक में 950-950 मेगावाट बिजली पैदा होती है। कुल उत्पादन 5700 मेगावाट है।

पढ़ें :- जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी

इस संयंत्र में यूक्रेन की जरूरत की एक चौथाई बिजली पैदा होती है।

यह संयंत्र दक्षिण-पूर्व यूक्रेन में एनरहोदर शहर में नीपर नदी पर काखोवका जलाशय के किनारे बना है।

यह विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनबास प्रांत से 200 किमी व राजधानी कीव से 550 किलोमीटर दूर है।

शुक्रवार सुबह इस संयंत्र के बाहरी हिस्से में भीषण आग लग गई। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि यहां रूसी विमानों ने गुरुवार रात बमबारी की थी।

आग की सूचना एक कर्मचारी ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर दी। उसने दावा किया कि रूसी विमानों ने संयंत्र पर बमबारी की। इससे यूरोप के इस सबसे बड़े संयंत्र में परमाणु खतरा पैदा हो गया है।

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

इसके बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रात 2:30 बजे ट्वीट कर आग लगने की पुष्टि की। उन्होंने अग्निशमन दल को तुरंत आग पर काबू पाने के लिए भी कहा।

इसके कुछ देर बाद यूक्रेन की आपात सेवाओं के विभाग ने दावा किया कि संयंत्र पर विकिरण का स्तर सामान्य है।

संयंत्र की तीसरी बिजली इकाई रात 2.26 बजे बंद हो गई थी। संयंत्र की छह इकाइयों में से सिर्फ एक, इकाई चार, अभी भी चल रही है।

संयंत्र की तीसरी बिजली इकाई रात 2.26 बजे बंद हो गई थी। संयंत्र की छह इकाइयों में से सिर्फ एक इकाई नंबर चार, अभी भी चल रही है।

आग की शुरुआती रिपोर्ट के बाद एशिया के पूंजी बाजारों में शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद कच्चे तेल की कीमतें भी और चढ़ गईं हैं।

पढ़ें :- Rule Change From 1st April : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये पांच नियम, जिसका आपकी जेब पर होगा सीधा असर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...