नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि 2021 की शुरूआत में वह पद छोड़ सकते हैं। विश्लेषकों ने उनके हालिया फुटेज देखी और नोट किया कि 69 साल के राष्ट्रपति दर्द में हैं। उनके पैर लगातार हिलते रहते हैं और उंगलियां भी चटकती है।
मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक प्रोफेसर वालेरी सोलोवी ने द सन को बताया, ‘एक परिवार है, जिस पर उनका बहुत प्रभाव है। वह जनवरी में अपनी हैंडओवर योजनाओं को सार्वजनिक करने का इरादा रखते हैं।’
अटकलें लगाई जा रही हैं कि जिमनास्ट अलीना काबेवा, पुतिन की प्रेमिका और उनकी दो बेटियां मारिया वोरोत्सोवा और कतेरीना तिखोनोवा उनसे आग्रह कर रही हैं कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें।